अगर आपने 10th पास किया हुआ है या 12th पास किया हुआ है या फिर आपने ग्रेजुएशन पास कर रखी है तो आप यह समझो कि आपके लिए एक बंपर वैकेंसी यहां पे आ चुके है जिसके लिए ऑल ओवर इंडिया से कोई भी कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है चाहे फिर वो मेल कैंडिडेट हो या फिर फीमेल कैंडिडेट हो और सिलेक्शन प्रोसेस भी बहुत ही आसान होती है कोई फिजिकल नहीं होता कोई लंबाई व चेक नहीं की जाती है यहां पे कोई दौड़ नहीं होती है
Heading
FCI bharti
Fci bharti तो बहुत ही आसान भर्ती यहां आप सभी के लिए रहने वाली है बहुत ही बढ़िया वैकेंसी (Vacancy) आपको देखने के लिए मिलेंगी FCI 2024भारतीय खाद्य विभाग (Bharti) गवर्नमेंट जॉब है बढ़िया सैलरी मिले और ये सारी चीजें भी प्रोसेस हो इस भारती को आप ऑनलाइन जाकर भी लाभ उठा सकते हैं
आप सभी को बता दें कि ये जो आपकी जॉब रहने वाली है वो एफसीआई (FCI) भारतीय खाद्य विभाग में रहने वाली है यानी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ये वैकेंसी रहने वाली है जिसमें 33566 प्लस आपकी वैकेंसी (vacancy) रहने वाले हैं जिसकी हम एज की बात करेंगे क्वालिफिकेशन (calcification) की बात करेंगे सिलेबस (slavers) की बात करेंगे ऑनलाइन अप्लाई डेट की तो यहां पे आप सभी के लिए 2024 में एक गवर्नमेंट जॉब का सुनहरा मौका रहने वाला है
FCI Bharti के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
यहां 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, 12वीं पास के लिए भी वैकेंसी रखी गई है और ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए भी वैकेंसी रखी गई है। यहां पे क्वालिफिकेशन की किसी भी बच्चे को कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली और सबसे बड़ी बात यहां पे आप सभी को बता दें कि यहां पे ना तो कोई पीएसटी होता है और ना ही कोई पीईटी (PET) होता है
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट ना फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी कि ना तो आपकी लंबाई यहां पे नापी जाती है और ना ही आपसे दौड़ यहां पे करवाई जाती है तोन दोनों ही चीजों की कोई दिक्कत आपको नहीं रहने वाली है क्योंकि इसमें फिजिकल नहीं होता है आगे बढ़ते हैं
18 से 25 तक के फॉर्म भर सकते हैं
18 से 25 तक अप्लाई कर सकते हैं या 18 से 28 तक लेकिन यहां पे जनरल कैटेगरी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी भी 18 से 40 साल तक इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और अगर वहीं पे आप ओबीसी कैंडिडेट हैं तो आप इसके लिए 43 साल तक और एससी एसटी कैंडिडेट 45 साल तक इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं
Category | Fee |
UR / OBC / EWS | Rs. 800/- |
SC / ST / PWD / Female | Nil |
FCI 2024- Overview
Categories | No. of Vacancies |
Category | —- |
Category II | 6221 |
Category III | 27345 |
Category IV | —- |
Total Vacancies 33566 |